सामग्री पर जाएँ

मक्का मस्जिद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
देर 19वीं शब्दाती में मक्का मस्जिद
मक्का मस्जिद 18 मई 2007 के आगे

मक्का मस्जिद हैदराबाद, भारत में स्थित एक मस्जिद और ऐतिहासिक इमारत है। यह भारत का सबसे पुराना और बड़ा मस्जिद है। मुहम्मद क़ुली क़ुत्ब शाह, हैदराबाद के 6वें सुलतान ने 1617 मे मीर फ़ैज़ुल्लाह बैग़ और रंगियाह चौधरी के निगरानी मे इसका निर्माण शुरू किया था। यह काम अब्दुल्लाह क़ुतुब शाह और तना शाह के वक़्त में ज़ारी रहा और 1694 में मुग़ल सम्राट औरंग़ज़ेब के वक़्त में पुरा हुआ। कहते है कि इसे बनाने मे लगभग 8000 राजगीर और 77 वर्ष लगे।


18 मई 2007 बम धमाके

18 मई, 2007 में मस्जिद के प्रवेशद्वार में विस्फ़ोट था। जिसे आतंकवादियोँ ने अंजाम दिया।

बाहरी कड़ियाँ