गरम चश्मा
भूतापीय गर्म पानी के उभरने के उत्पन्न वस्त्ं
गरम चश्मा (hot spring) ऐसा पानी का चश्मा होता है जिसमें भूताप से गरम हुआ भूजल धरती से बाहर निकलता है। ऐसे भूतापीय गरम चश्में विश्वभर में पाए जाते हैं। कुछ का तापमान ऐसा है कि उनमें स्नान करा जा सकता है लेकिन बहुत से ऐसे भी हैं जिनमें जाने से शारीरिक हानि या मृत्यु भी हो सकती है।[1][2]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Allan Pentecost; B. Jones; R.W. Renaut (2003). "What is a hot spring?". Can. J. Earth Sci. 40 (11): 1443–6. डीओआइ:10.1139/e03-083. बिबकोड:2003CaJES..40.1443P. मूल से 11 मार्च 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मार्च 2017.
- ↑ Marjorie Gersh-Young (2008). Hot Springs & Hot Pools Of The Northwest. Aqua Thermal Access. ISBN 1-890880-08-6.