प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकेले क्रि॰ वि॰ [हिं॰ अकेला]

१. किसी साथी के बिना । एकाकी । आप ही आप । तनहा । उ॰—अदेखे अकेले । किते दिन ह्वै गए, चाह गई चित सो काढ़ि सोऊ ।—ठाकुर॰ पृ॰७ । २ मात्र । सिर्फ । केवल; जैसे—'अकेले चिट्ठी लिखने से काम न चलेगा' (शब्द॰) । यौ॰—अकेले अकेले = अलग अलग । उ॰—बिना समाजबद्ध हुए देश की दशा सुधारने का प्रयत्न अकेले अकेले व्यर्थ होगा' — प्रेमघन॰ भा॰२, प॰ २७१ । अकेले दम = दे॰ 'अकेल दम'; जैसे—'हम तो अकेले दम है, चाहे जहाँ रहैँ' (शब्द॰) । अकेले दुकेले = दे॰ अकेला दुकेला' । उ॰—किंतु जहाँ अकेले दुकेले या थोड़े आदमी कोई नया धंधा अख्तियार करते.....'— भा॰ इ॰ रू॰ पृ॰ १०२१ ।