सामग्री पर जाएँ

ज्वालामुख-कुण्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इर्टा एले के ज्वालामुख-कुण्ड में भरा लावा

किसी ज्वालामुखी के विस्फोट के परिणाम स्वरूप अस्तित्व में आई एक कुण्ड या पात्र सदृश रचना भूवैज्ञानिक भाषा में ज्वालामुख-कुण्ड कहलाती है। अंग्रेजी और अन्य यूरोपीय भाषायों मे इसे कैल्डेरा (Caldera) कहते हैं, जो एक स्पैनिश शब्द है पर इसका मूल लैटिन भाषा के कैल्डेरिया में निहित है जिसका अर्थ 'खाना पकाने का बर्तन' होता है।।

सन्दर्भ

[संपादित करें]