सामग्री पर जाएँ

संबंधी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संबंधी ^१ वि॰ [सं॰ सम्बन्धिन्] [वि॰ स्त्री॰ संबंधिनी]

१. संबंध रखनेवाला । लगाव रखनेवाला ।

२. विषयक । सिलसिले या प्रसंग का ।

३. सदगुण संपन्न (को॰) ।

४. जिसके साथ विवाहादि संबंध हो (को॰) ।

संबंधी ^२ संज्ञा पुं॰

१. रिश्तेदार ।

२. जिसके पुत्र या पुत्री से अपनी पुत्री या पुत्र का विवाह हुआ हो । समधी ।

३. वह जिसका संबंध या लगाव हो (को॰) ।