भारत पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से मशहूर यह सीरीज नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच खेली जाएगी (Team India Tour of Australia).
इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच और उससे पहले तीन प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे. टेस्ट मैच 2023-2025 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे. मार्च 2024 में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने टेस्ट सीरीज के लिए वेन्यू की घोषणा की. यह 1992 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की पहली टेस्ट सीरीज होगी. 26 मार्च 2024 को, CA ने पूरे दौरे के कार्यक्रम की पुष्टि की.
भारत ने 2023 में पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी थी.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल बाद मैदान पर धांसू वापसी की है. शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पहली पारी में चार विकेट लिए.
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा. यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. यहां भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है. इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है.
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता तो वह पाकिस्तान को किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नहीं खेलने देते. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि ICC को दोनों देशों को तब तक वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अधिकार नहीं देना चाहिए... जब तक कि दोनों अपनी समस्याएं नहीं सुलझा लेते.
Ricky Ponting Vs Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर जल्दी चिढ़ जाते हैं. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों को इस स्टार बल्लेबाज पर निशाना साधने के रूप में नहीं देखना चाहिए
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम वाका में प्रैक्टिस करेगी.
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा.
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसी बीच दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं मिली है.
AUS vs IND 1st Test perth: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में छा गए है. उनको लेकर पंजाबी और हिंदी हेडलाइन लगाकर कुछ आर्टिकल पब्लिश हुए हैं. दोनों देशों के बीच 22 से 26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा.
भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना कोई अभ्यास मुकाबला खेले उतरेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है. वहां के क्यूरेटर ने कहा है कि पर्थ की पिच पर काफी उछाल होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट रीज में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैन्स अब उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की उम्मीदें भी छोड़ चुके हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को वो करके दिखाना पड़ेगा जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है.
IND Vs AUS in Perth Test: भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि रोहित नहीं रहेंगे तो कप्तानी कौन करेगा और ओपनिंग में मोर्चा कौन संभालेगा.
रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे. साथ ही ओपनिंग में भी भारत को नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग भी दी
टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर को बाहर कर, उनकी जगह नीतीश रेड्डी को शामिल किया गया. इसको लेकर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल हुआ, तो उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर नाराज हुए और उन्होंने कहा कि PC में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गंभीर ठीक नहीं हैं.
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार पर बड़ा बयान दिया. गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि उनकी टीम तीनों डिपार्टमेंट में पिछड़ गई.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गंभीर से काफी सारे सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने जवाब दिया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बवाल मच गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर गंभीर से नाराज हो गए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा यदि पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से ओपनिंग भी करवा सकती है. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए हैं. राहुल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. राहुल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
Gautam Gambhir PC Highlights: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा दारोमदार रहेगा, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि रोहित के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना काफी कम है.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब दिए. बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. देखें ये वीडियो.