गुफ़ा

मानव के प्रवेश के लिए पर्याप्त प्राकृतिक भूमिगत स्थान

गुफ़ा धरती में ऐसे भूमिगत (ज़मीन से नीचे के) स्थल को कहते हैं जो इतना बड़ा हो कि कोई व्यक्ति उसमें प्रवेश कर सके।[1] अगर ऐसा कोई स्थान इतना छोटा हो कि उसमें केवल एक छोटा जानवर ही प्रवेश कर पाए तो उसे आम तौर से हिन्दी में गुफा की बजाए 'बिल' कहा जाता है। यह संभव है कि कोई गुफा समुद्र के पानी के अन्दर भी हो - ऐसी गुफाओं को समुद्री गुफा कहा जाता है।

अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में स्थित लेचुगुइया गुफा
गुफ़ा


इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Caves Archived 2014-09-30 at the वेबैक मशीन, Stephen Kramer, First Avenue Editions, 1995, ISBN 978-0-87614-896-9